Wednesday 24 August 2011

भ्रष्ट नेताओं का पर्दा फाश करता रोचक वीडियो...



 भ्रष्टाचार  के विरोध में  उठी अन्ना की आंधी में  सम्मिलित होते हुए  यह वीडियो  प्रस्तुत  है जिसमे  कवि अलबेला  खत्री और आभास  जोशी ने ज़बरदस्त  प्रस्तुति की है


Monday 22 August 2011

मैं दर्द बाँटती नहीं, पी लेती हूँ - वेदना को गाती नहीं, जी लेती हूँ




तुमने सिर्फ़ उड़ान देखी है ............

पीड़ा नहीं देखी मेरे परों की

जो तुमने क़तर डाले


ख़ून नहीं देखा तुमने बहता हुआ

क्योंकि तुम

देखना ही नहीं चाहते दर्पण

तुम्हें तो चाहिए बस समर्पण


हर हाल में,

हर सूरत में


क्योंकि तुम शोषक हो जन्म-जन्मान्तर से

संस्कार पुराने जायेंगे नहीं

सुविचार तुम्हें भायेंगे नहीं


लेकिन मैं !

मैं तो माँ हूँ................


सब की माँ हूँ

मानव तो मानव

रब की माँ हूँ


इसलिए ममता से आकंठ लाचार हूँ........

और हर दर्द सहने के लिए तैयार हूँ


मैं दर्द बाँटती नहीं,

पी लेती हूँ

वेदना को गाती नहीं,

जी लेती हूँ

इसीलिए मेरी तुलना धरती से की गई है रे पुरूष !

और तेरी आसमान से ।


क्योंकि तू तो जब तब रो लेता है

और अपने सारे पाप धो लेता है

लेकिन मैं !

मैं वह तपस्विनी............


जिसका कोई भी क्षण पतित नहीं होता

साँस का स्पन्दन भी


धर्माचरण की लय से रहित नहीं होता

 ( कवि अलबेला खत्री के ब्लॉग  'नारी रचना अद्भुत रचना'  से साभार )
प्रस्तुति : रानी सोनल



 नारी शक्ति  के सम्मान, स्वाभिमान और स्वावलंबन के  प्रतीक श्री अजीत एम धनदे

Sunday 21 August 2011

नारी शक्ति का सम्मान



नारी  शक्ति  का सम्मान  एवं  संरक्षण  किये बिना  
मानवता का विकास  अधूरा है 
- अजीत  खत्री